ताजा खबर

कोरोना रोकने धारावी मॉडल अपनाएगी सरकार
06-Sep-2020 6:02 PM
कोरोना रोकने धारावी मॉडल अपनाएगी सरकार

संक्रमित-परिवारों को मुफ्त दवाईयां, लॉकडाउन नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश के शहरी इलाकों में धारावी मॉडल अपनाने की तैयारी है। इस कड़ी में किसी घर से एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर बाकी सदस्यों को मुफ्त दवाईयां दी जाएगी। यही नहीं, ज्यादा से ज्यादा लोगों को होम आइसोलेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही साथ ऐसे संक्रमित लोगों की चिकित्सकीय व्यवस्था की जाएगी। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को मंत्रियों के साथ कोरोना रोकथाम को लेकर चर्चा की। यह तय किया गया है कि पूरे इलाके में लॉकडाउन के बजाए संक्रमित क्षेत्रों को ही बंद किया जाएगा। मुंबई के धारावी में जिस तरह कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रयास किया गया था, कुछ इसी तरह का मॉडल छत्तीसगढ़ में अपनाने पर चर्चा की गई। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया है। 

बैठक में बेड की स्थिति की समीक्षा की गई। अस्पतालों में बेड की जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी। ताकि मरीजों को भटकना न पड़े। बेड को लेकर लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर दिन में दो बार मरीजों का जांच करेंगे। जिससे मरीजों की स्थिति का सही आंकलन हो पाएगा। वहीं कोरोना से होने वाली मौत, और अन्य बीमारी से होने वाली मौतों की जानकारी अलग-अलग देने पर फैसला हुआ है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए से सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, जिला पंचायतों के सीईओ, नगर निगम के आयुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों से बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या, जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय, रैपिड टेस्ट और आर टी पी सी आर टेस्ट की संख्या, पिछले 7 दिनों का दैनिक विवरण, दोनों प्रकार के टेस्टों के परिणामों, ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की जानकारी ले रहे है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल वीडियो कॉफ्रेंस से जुड़े। 

मुख्यमंत्री  निवास से मुख्य सचिव आरपी मंडल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लई, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सुश्री सौम्या चौरसिया शामिल हुई।


अन्य पोस्ट