ताजा खबर

5 पुलिस निरीक्षक इधर से उधर
03-Sep-2020 4:37 PM
5 पुलिस निरीक्षक इधर से उधर

रायपुर, 3 सितंबर। पुलिस विभाग के 5 निरीक्षक इधर से उधर किए गए। इसमें सुरेंद्र स्वर्णकार बिलासपुर से बीजापुर, नवीन पाटिल को पीएचक्यू से धमतरी, हरविंदर सिंह पीएचक्यू से बिलासपुर, मनीष चंद्र नागर दंतेवाड़ा से रायगढ़ एवं संजय पुंढीर रायपुर से गरियाबंद भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार पर पेट्रोल पंप में एक युवक की जमकर पिटाई का आरोप था। 


अन्य पोस्ट