ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर। शहर के शासकीय छत्तीसगढ़ और नवीन कन्या कॉलेज के दो प्रोफेसर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही संक्रमित प्रोफेसरों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है।
कोरोना संक्रमण पाए जाए जाने पर पीडि़त लोगों के कार्यस्थल को दो दिन बंद रखने के निर्देश हैं। शासकीय छत्तीसगढ़ कॉलेज में पहले प्रोफेसर अनूप परसाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। परसाई के संपर्क में आने के बाद एक अन्य प्रोफेसर विजय अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अग्रवाल के पॉजिटिव आने की सूचना के बाद कॉलेज को दूसरी बार 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
विजय अग्रवाल कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े थे और स्टॉफ के अन्य लोगों के संपर्क में रहे हैं। सभी को टेस्ट कराने के लिए कहा गया है और कॉलेज भवन को सेनेटाइज कराया जा रहा है। इसी तरह नवीन कन्या कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. श्रद्धा मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद नवीन कन्या कॉलेज को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहां भी सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है।


