ताजा खबर
अम्बिकापुर, 3 सितंबर। सरगुजा के पुलिस लाइन में पदस्थ कोरोना पॉजिटिव निरीक्षक दिलबाग सिंह ने सरगुजा एएसपी ओम चंदेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में अपना वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में निरीक्षक का कहना है कि लाइन में पदस्थ रहने तथा कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी उन्हें एएसपी ओम चंदेल द्वारा रात के 11 बजे फोन करके व वर्दी पहनकर कोतवाली थाना आने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षक ने जब श्री चंदेल को अपनी स्थिति बताई तब उस समय तो उन्होंने कुछ नहीं कहा मगर दूसरे दिन ओम चंदेल ने कहा कि एसपी साहब ने तुम्हारे विरूद्ध रिपोर्ट डालने को कहा है। इस पर दिलबाग सिंह ने कहा कि मैंने कभी ड्यूटी से इंकार नहीं किया है, मगर इस स्थिति में विभाग द्वारा मेरे साथ जो सलूक किया जा रहा है वह बहुत गलत है। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं और मेरी पत्नी हैं,वह सभी मेरे पॉजिटिव आने से काफी परेशान हैं। दिलबाग सिंह विभाग के इस रवैया से वीडियो में काफी परेशान नजर आए। इस वीडियो से सरगुजा से लेकर राजधानी तक पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।


