ताजा खबर
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़े ! रात 11 तक 2269 पॉजिटिव
02-Sep-2020 11:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर हज़ार के करीब, दुर्ग 218
12 मौतें भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 सितंबर। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के रात 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 2269 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है जिनमें से सर्वाधिक 975 रायपुर जिले के हैं। इसके बाद दुर्ग 218 पॉजिटिव हैं। बाकी आंकड़े इस प्रकार हैं, बगल का टेबल देखें -
केंद्र सरकार के संगठन ICMR के रात 11 बजे के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर जिले में 1019 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह संख्या राज्य द्वारा जारी लिस्ट में रायपुर के 975 से भी अधिक है.
प्रदेश में आज कुल 653 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। और कुल 12 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 17164 है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



