ताजा खबर

शार्ली एब्दो पर हमले के पांच वर्ष बाद शुरू हुआ मुकदमा
02-Sep-2020 7:30 PM
शार्ली एब्दो पर हमले के पांच वर्ष बाद शुरू हुआ मुकदमा

पेरिस, 2 सितंबर (वार्ता)। फ्रांस के पेरिस में व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्दो और एक यहूदी सुपरमार्केट पर जनवरी 2015 के हमलों से जुड़े संदिग्धों पर मुकदमे की सुनवाई पांच वर्ष बाद बुधवार को शुरू हुई ।

अदालत यह जांच करेगी कि 14 आरोपियों की पेरिस और सेंट डेनिस उपनगर में तीन दिन तक चले हमले को आयोजित करने में क्या भूमिका थी, जिनमें 17 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। शार्ली एब्दो ने पांच वर्ष पहले पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किया था जिसके बाद सात जनवरी 2015 को उनके दफ्तर पर सशस्त्र हमला हुआ था जिसमें पत्रिका के संपादक समेत 12 लोगों की मौत हो गयी थी। पेरिस और आसपास के क्षेत्रों में भी जबरदस्त हिंसा हुई थी।

सुनवाई दो महीने तक चलने की उम्मीद है जिस दौरान पीड़ितों और उनके प्रियजनों की गवाही सुनी जाएगी और संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी।

फ्रांस के आतंकवाद निरोधक अभियोजक जीन फ्रांसुआ रिसार्ड ने ‘फ्रांस इंफो’ को बताया कि उनका कार्यालय त्रासदी के पांच साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ‘कई चीजों के बारे में सच्चाई’ नहीं जानता है।

इसे भी पढ़ें : फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली एब्डो ने फिर छापे पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित कार्टून

दो भाइयों साएद और शेरिफ कुआशी ने पेरिस में पत्रिका के दफ्तर में घुस कर अंधाधुंध गोलीबारी की। इन दोनों ने एक पुलिसकर्मी की भी जान ली और खुद को अल कायदा से जुड़ा बताया। इन लोगों ने गोलीबारी के बाद कहा, “हमने पैगंबर का बदला ले लिया।”

इस दौरान एक यहूदी सुपरमार्केट को भी निशाना बनाया गया। सुपरमार्केट में अमेदी कुलबेली नाम के एक शख्स ने चार लोगों को बंधक बनाया और उनकी हत्या कर दी। कुलबेली और कुआशी बंधु पुलिस कार्रवाई में मारे गये। इन लोगों को हथियार, पैसे और अन्य मदद देने वाले 14 लोगों का पुलिस ने पता लगाया जिन्होंने खुद को इस्लामिक स्टेट से जुड़ा बताया। इन्हीं 14 लोगों के खिलाफ पेरिस में बुधवार से मुकदमा शुरू हो रहा है जिनमें एक महिला भी शामिल है।

इस बीच पत्रिका ने मंगलवार को कहा कि वह पैगंबर मोहम्मद के कथित विवादास्पद कार्टूनों पर हुए हमले से संबंधित मुकदमे की शुरुआत में एक बार फिर पैगम्बर मुहम्मद पर कार्टून प्रकाशित करेगा। पत्रिका के निदेशक लॉरां रिस सुरिसे ने ताजा संस्करण में कार्टून को फिर से छापने को लेकर लिखा, “हम कभी नहीं झुकेंगे, हम कभी पीछे नहीं हटेंगे।”
 


अन्य पोस्ट