ताजा खबर

देखें, कहां-कहां हुई भारी बारिश
28-Aug-2020 4:08 PM
देखें, कहां-कहां हुई भारी बारिश

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर की कई जगहों पर भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अगस्त।
मानसून सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश में रुक-रुककर बारिश का दौर पिछले दो-तीन दिन से जारी है। बीती रात से सुबह तक राजधानी रायपुर समेत रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के अधिकांश स्थानों पर झमाझम बारिश हुई और कई जगहों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश बिलासपुर संभाग के अकलतरा, पुसौर, पामगढ़ में रिकॉर्ड की गई है। दूसरी तरफ भारी बारिश से कई जगहों पर सडक़ें डूब गई हैं और नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। खेत-खलिहान भी लबालब हो गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब क्षेत्र कल झारखंड के दक्षिण-पश्चिम भाग में होने के साथ ही ऊपरी हवा में एक चकवाती घेरा बना हुआ था, जो धीरे-धीर मध्यप्रदेश की ओर बढऩे लगा है। ऐसे में प्रदेश के उत्तर-पश्चिम के जिलों में कई जगहों पर अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि अनुमान के मुताबिक प्रदेश में एक-दो दिन में बारिश हुई है। आने वाले एक-दो दिन में बालोद, दुर्ग, नांदगांव, अंबिकापुर, कोरिया, रायगढ़ व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। बाकी राजधानी रायपुर समेत अन्य जगहों पर सिस्टम का प्रभाव कम रहेगा, लेकिन बदली-बारिश की स्थिति बनी रह सकती है।
 
भारी बारिश के आंकड़े
अकलतरा-282.7 मिमी, पुसौर-265.0 मिमी, पामगढ़-261.6 मिमी, सक्ती-242.6 मिमी, चांपा-227.0 मिमी, जांजगीर-212.3 मिमी, बलौदा-210.0 मिमी, रायगढ़-201.0 मिमी, तिल्दा-191.1 मिमी, कसडोल-190.0 मिमी, जैजैपुर-186.0 मिमी, अभनपुर-180.8 मिमी, रायपुर शहर-172.8 मिमी, बालोद-170.3 मिमी, गुंडरदेही-170.3 मिमी, डभरा-168.0 मिमी, राजिम-163.2 मिमी, माना-156.8 मिमी, खैरागढ़-153.3 मिमी, रायपुर-152.4 मिमी, गुरुर-146.2 मिमी, पाटन-134.0 मिमी , छुईखदान-132.1 मिमी, साजा-130.0 मिमी, डौंडीलोहारा-114.2 मिमी। 


अन्य पोस्ट