ताजा खबर

गौठान में 15 गाएं मरीं
28-Aug-2020 1:33 PM
गौठान में 15 गाएं मरीं

भूख से मौत-डॉक्टर

जांच के बाद एफआईआर-टीआई

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

महासमुंद, 28 अगस्त। जिला मुख्ययालय के नजदीक ग्राम लभरा स्थित गौठान के 15 गायों की मौत बीती रात मेंं हुई है। आज सुबह इसकी जानकारी जैसे ही गांव वालों को हुई, वे महासमुंद कोतवाली पहुंचे और सरपंच, सचिव के अलावा गौठान की देखरेख में लगे व्यक्ति के खिलाफ करवाई करने के लिए आवेदन दिया है। वहीं पुश चिकित्सक का कहना है कि गायों की मौत भूख से हुई है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए समाज सेवी भरत चंद्राकर ने बताया कि जिले के तमाम गौठानों में मवेशियों की यही स्थिति है। उन्हें खाने के लिए चारा आदि की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। गौठानों में गायों को ठूंस-ठूंस कर भर दिया गया है लेकिन उन्हें चारा पानी के लिए तरसाया जा रहा है। ऐसे में मवेशियों के साथ क्रूर व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।
 
समाचार लिखे जाने तक महासमुन्द जिला मुख्ययालय में पशु चिकित्सा अधिकारी श्री झारिया की देखरेख में पशुओं का पोस्टमार्टम जारी है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि सभी गायों के पेट खाली थे। भूख से इनकी मौत हुई है। 

बहरहाल बजरंग दल, विहिप और गौ सेवक इसे गौ हत्या कहते हुए कोतवाली थानेदार से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। थानेदार शेर सिंह ने कहा है कि जांच के बाद रिपोर्ट जरूर दर्ज होगी। 


अन्य पोस्ट