ताजा खबर
जानिए अब किस राज्य में कितनी रिकवरी दर
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 75,760 नए मामले सामने आए हैं और 1,023 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,10,235 हो गई है, जिसमें 7,25,991 सक्रिय मामले हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 25,23,772 लोगों को ठीक किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से अब तक 60,472 लोगों की मौत हुई है. 1,73,195 मामलों के साथ महाराष्ट्र में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 23,089 हो गई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार बुधवार को 9,24,998 नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.85 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में 90 प्रतिशत की रिकवरी दर है, जिसके बाद तमिलनाडु 85 प्रतिशत है. बिहार 83.80 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ तीसरे स्थान पर रहा, इसके बाद दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली (82.60 प्रतिशत), हरियाणा (82.10 प्रतिशत), गुजरात (80.20 प्रतिशत), शामिल हैं. देश में असम में सबसे कम 0.27 प्रतिशत केस फेटलिटी रेट (CFR) है, इसके बाद केरल 0.39 प्रतिशत है.
तेलंगाना में 26 अगस्त को 2,795 नए COVID19 मामले, 872 रिकवरी और 8 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,483 हो गई है जिसमें 27,600 सक्रिय मामले, 86,095 रिकवरी और 788 मौतें शामिल हैं. बुधवार को पश्चिम बंगाल में 2,974 नए COVID-19 मामले और 55 मौतें दर्ज की गईं, जहां अब कुल मामलों की संख्या 1,47,775 हो गई, जिसमें 26,954 सक्रिय मामले, 1,17,857 रिकवरी और 2,964 मौतें शामिल हैं.
आंध्र प्रदेश में बुधवार को 10,830 नए COVID19 मामले रिपोर्ट किए गए, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,82,469 हो गई है जिसमें 92,208 सक्रिय मामले, 2,86,720 रिकवरी और 3541 मौतें शामिल हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में 14,888 नए COVID19 मामले और 295 मौतें आज रिपोर्ट हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,18,711 हुई जिसमें 5,22,427 रिकवर और 1,72,873 सक्रिय मामले शामिल हैं.(catch)


