ताजा खबर

बिना डिमांड बीयर खरीदी, बिकी नहीं, खराब भी हो गई, जांच होगी
27-Aug-2020 5:51 PM
बिना डिमांड बीयर खरीदी, बिकी  नहीं, खराब भी हो गई, जांच होगी

आबकारी मंत्री ने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अगस्त।
प्रदेश में बड़ी मात्रा में बीयर खरीदी और खपत नहीं होने पर कालातीत होने का मामला गुरूवार को विधानसभा में उठा। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि बीयर खरीद में एक व्यक्ति या संस्था को उपकृत किया गया, इससे सरकार को नुकसान उठाना पड़ा है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीयर खरीद की जांच की घोषणा की और कहा कि अगर गड़बड़ी होगी, तो कंपनी से वसूली की जाएगी। 

प्रश्नकाल में पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बिना डिमांड के किसी को उपकृत करने के लिए बड़ी मात्रा में बीयर खरीद ली गई, उसकी खपत नहीं हुई और वह कालातीत कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह खरीदी जानबूझकर की गई। उन्होंने कहा कि बीयर कालातीत हो गई लेकिन घोषित नहीं किया गया। कंपनी को पूरा भुगतान भी कर दिया गया। श्री चंद्राकर ने पूछा कि जो घाटा सरकार को हुआ है, उसकी जिम्मेदारी किसकी है। 

आबकारी मंत्री ने कहा कि वे इस मामले की जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर गड़बड़ी होगी, तो कंपनी से वसूल भी की जाएगी। श्री चंद्राकर ने कहा कि कंपनी विशेष से इतनी खरीदी की गई। एक कंपनी विशेष से कम खरीदी की गई और इतनी सारी कंपनियां है जिनकी बिल्कुल नहीं खरीदी गई। उन्होंने पूछा कि एक कंपनी से ज्यादा खरीदने और दूसरे से कम खरीदने और तीसरे से बिल्कुल नहीं खरीदने का आधार क्या है? श्री चंद्राकर ने कहा कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बिल्कुल नहीं है।
 
इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जो बाजार में चलती है और जिसकी डिमांड रहती है उसका माल खरीदा जाता है। आबकारी मंत्री के बजाए श्री भगत के जवाब देने पर श्री चंद्राकर ने आपत्ति जताई। संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि पिछले 15 सालों से परम्पराएं चल रही है, आपने ही शुरू किया हुआ है। कहीं थोड़ा बहुत परिवर्तन होगा, लेकिन सब परम्परा वही है। आप चाहे इस विशष पर आधे घंटे की चर्चा मांग लें। हम जवाब देंगे। 


अन्य पोस्ट