ताजा खबर
सडक़ें डूबीं, नदी-नाले उफान पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अगस्त। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में बीती रात से रूक-रूककर झमाझम बारिश होती रही। इस दौरान सबसे अधिक बारिश बलरामपुर जिले के कुसमी/सामरी में 120.0 मिमी, जांजगीर जिले के डभरा-112.0 मिमी व रायगढ़ में 108.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। दूसरी तरफ बारिश कई जगहों पर खेत-खलिहान व सडक़ें डूब गई हैं और नदी-नाले उफान पर आने लगे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब क्षेत्र झारखंड के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चकवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर है। दूसरी तरफ एक मानसून द्रोणिका बहराइच, वाराणसी से होकर दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बदली-बारिश का दौर जारी है। कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो रही है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि मानसून सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बदली-बारिश का दौर जारी है और यह फिलहाल एक-दो दिन बनी रहेगी। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व सरगुजा संभाग में बीती रात से अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रही। कई जगहों पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई। चेतावनी दी गई है कि बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी तथा एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
बारिश के आंकड़े
कुसमी/सामरी में 120.0 मिमी, डभरा-112.0 मिमी, रायगढ़ में 108.6 मिमी, माना-90.0 मिमी, छुरा-86.1 मिमी, लाभांडी-84.0 मिमी, धरमजयगढ़-83.3 मिमी, पुसौर-81.0 मिमी, बागबाहरा-80.8 मिमी, बरमकेला-77.0 मिमी, सराईपाली-76.6 मिमी, रायपुर-73.4 मिमी, भाठापारा-72.0 मिमी, सारंगढ़-71.2 मिमी, मगरलोड-70.2 मिमी, बेमेतरा-69.7 मिमी, लुंड्रा-69.3 मिमी, सक्ति-69.0 मिमी, देवभोग-67.1 मिमी, करतला-66.2 मिमी, अभनपुर-65.0 मिमी, जैजेपुर-65.0 मिमी।





