ताजा खबर

सडक़ों की मरम्मत गुणवत्ताहीन, कांग्रेस विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को घेरा
26-Aug-2020 4:22 PM
सडक़ों की मरम्मत गुणवत्ताहीन, कांग्रेस विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त।
सडक़ों की मरम्मत का काम गुणवत्तापूर्ण न होने पर सत्तापक्ष के विधायक डॉ. प्रीतम राम ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू को घेर दिया। डॉ. राम ने सडक़ों की गुणवत्ता पर कटाक्ष किया कि मर्ज बढ़ता गया, ज्यों-ज्यों दवा दी...। श्री साहू ने इस पर सफाई दी। 

प्रश्नकाल में लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने सडक़ों की गुणवत्ता का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि वे अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा करते हैं। सडक़ों के पेंच रिपेयर का काम ठीक से नहीं चल रहा है। गुणवत्ता अच्छी नहीं है। डॉ. राम ने कहा कि सडक़ों की मरम्मत का काम गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। 
पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री साहू ने कहा कि सरकार बनने के बाद सडक़ों की क्वालिटी कंट्रोल करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि अखबारों में गड्ढे आदि के फोटो आते थे, अब नहीं आ रहे हैं। सभी जगहों पर मरम्मत का काम अच्छे से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि अगर कोई ठेकेदार गलत काम कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
जनता कांग्रेस के सदस्य धर्मजीत सिंह ने रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में गड्ढों की तरफ पीडब्ल्यूडी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि दो लोगों की मौत हो गई है। श्री साहू ने बताया कि वे लगातार इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। सीएम की इस सिलसिले में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात भी हुई है। उन्होंने कहा कि सीमेंट की सडक़ों की मरम्मत में समस्या आ रही है। इसको देखते हुए केन्द्र सरकार ने सीमेंट की सडक़ों के निर्माण के आदेश को निरस्त कर दिया है। श्री साहू ने कहा कि गड्ढों की मरम्मत के लिए प्रयास किया जाएगा और पीडब्ल्यूडी अपने मद से मरम्मत की कोशिश करेगी। 


अन्य पोस्ट