ताजा खबर
मौतें-221, एक्टिव-9388, डिस्चार्ज-13732
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त। प्रदेश में कोरोना मरीज 23 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 1287 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 23 हजार 341 हो गई है। इसमें से 221 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। 9 हजार 388 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। 13 हजार 732 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 9 बजे 1145 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 364 मरीज रहे। रायगढ़ जिले से 117, बिलासपुर से 104, नांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोंडागांव से 13, कबीरधाम से 11, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा व अन्य राज्य से 5-5, बालोद व कोरबा से 4-4, जशपुर से 2, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया व बलरामपुर से 1-1 शामिल रहे।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : देखें, रायपुर में कहां-कहां मिले पॉजिटिव
इसके बाद रात 11.45 बजे 142 नए पॉजिटिव की और पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 91, महासमुंद से 21, बलौदाबाजार से 13, धमतरी व कोरबा से 6-6, रायगढ़ से 3, गरियाबंद से 2 शामिल रहे। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। दूसरी तरफ कल 15 मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं 308 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब यह प्रयास किया जा रहा है कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच हो।
प्रवक्ता, संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय का कहना है कि प्रदेश में कोरोना जांच अब बढ़ा दी गई है। कल 12 हजार के आसपास सैंपलों की जांच हुई। इसी तरह आगे भी यह जांच और बढ़ाई जाएगी। उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के साथ मौत के आंकड़े भी बढऩे लगे हैं। हालांकि इसमें दो-तीन दिन पुरानी रिपोर्ट भी रहती है। लेकिन मौत से बचाव के लिए बड़े बुजुर्ग या गंभीर बीमारी से पीडि़त लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे और समय पर अपनी जांच कराएं। इसके अलावा पॉजिटिव आने के बाद घरों में बैठे लोग भी तुरंत अस्पतालों तक पहुंचे। इससे मौतें कम होंगी और लोगों की जान भी बच सकेगी।


