ताजा खबर

कोरोना के साए में विधानसभा कल से
24-Aug-2020 3:29 PM
कोरोना के साए में विधानसभा कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अगस्त।
कोरोना के साए में मंगलवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन दिवंगत पूर्व सीएम अजीत जोगी और अन्य को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्रवाई खत्म हो जाएगी। सदन में विधायकों के स्वास्थ्य की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी। 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराने का सुझाव दिया था। मगर विधायकों ने इंकार कर दिया। इसके बाद अब प्रवेश के पहले तापमान की जांच होगी। कोरोना फैलाव के बीच शुरू हो रहे सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। हालांकि कुछ विपक्षी विधायकों के सदन में आने की संभावना नहीं है, जिनमें शिवरतन शर्मा शामिल हैं वे कोरोना संक्रमित हैं और उनका रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना से उबर चुके हैं। इसी तरह पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर के क्वॉरंटीन होने की जानकारी मिली है। उनके प्रतिनिधि कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ननकी राम सोमवार को पूरे दिन उनके साथ थे। स्टाफ और बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य की जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे नियमानुसार 7 दिन की क्वॉरंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं। वे सदन में मौजूद रहेंगे। इसी तरह पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की क्वॉरंटीन अवधि खत्म हो गई और उनके भी सदन में रहने के आसार हैं।
 
विधानसभा में इस बार पौने 6 सौ से अधिक सवाल लगे हैं। 4 स्थगन और अलग-अलग विषयों पर ध्यानाकर्षण की सूचना दी गई है। सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 


अन्य पोस्ट