ताजा खबर
3 दिन बंद रही, कोई रिपोर्ट पेंडिंग नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अगस्त। टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल की वीआरडी लैब की सफाई-सैनिटाइज के बाद कल 24 अगस्त से यहां फिर से कोरोना जांच शुरू कर दी जाएगी। यहां रोज करीब एक हजार सैंपलों की जांच हो रही थी, लेकिन सैनिटाइज के चलते यह जांच 3 दिन बंद रही।
जानकारी के मुताबिक एम्स अस्पताल में फिलहाल कोई पिछला कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी नहीं है। लैब बंद करने के पहले सभी सैंपलों की जांच पूरी कर ली गई थी। बंद के दौरान यहां आने वाले सैंपल रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे जा रहे थे।
पीआरओ एम्स का कहना है कि एम्स में रोज करीब 1 हजार सैंपलों की जांच हो रही थी, जिसमें से 80 से 120 पॉजिटिव निकल रहे थे। 3 दिन सफाई-सैनिटाइज के बाद उनका लैब कल से फिर शुरू हो जाएगा और कोरोना जांच शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि एम्स में पिछले 6 महीने में 98 हजार 556 कोरोना सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 3 हजार 776 पॉजिटिव मिले।
प्रवक्ता, संयुक्त संचालक हेल्थ डॉ. सुभाष पांडेय का कहना है कि एम्स में जांच बंद होने पर सैंपल रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे जा रहे थे। इन सैंपलों में कितने की जांच हो पाई, यह जानकारी अभी नहीं आई है।


