ताजा खबर
मौतें-190, एक्टिव-7630, डिस्चार्ज-12394
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अगस्त। प्रदेश में कोरोना मरीज 20 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 704 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 20 हजार 214 हो गई है। इसमें से 190 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। 7 हजार 630 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। 12 हजार 394 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 9 बजे 568 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 165 मरीज मिले हैं। दुर्ग से 64, रायगढ़ से 55, बिलासपुर से 39, बीजापुर से 34, राजनांदगांव व सरगुजा से 31-31, गरियाबंद से 30, जांजगीर-चांपा से 21, नारायणपुर से 13, सुकमा से 11, सूरजपुर से 9, बालोद, कोरबा व कांकेर से 8-8, जशपुर व दंतेवाड़ा से 7-7, धमतरी से 6, मुंगेली से 5, कबीरधाम व बलौदाबाजार से 4-4, महासमुंद से 3, बेमेतरा से 2, बस्तर, कोंडागांव व अन्य राज्य से 1-1 मरीज शामिल रहे।
इसके बाद रात 11.15 बजे 136 और नए पॉजिटिव की पहचान की गई। इसमें रायपुर से 70, कोरिया से 22, कोरबा से 15, जांजगीर-चांपा से 11, बलौदाबाजार से 6, रायगढ़ व कांकेर से 4-4, राजनांदगांव से 2, बालोद व धमतरी से 1-1 शामिल रहे। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। दूसरी तरफ कल एक डॉक्टर समेत 10 मरीजों की मौत हो गई। इनके संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग जगहों पर जांच में भी लगी है।
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना जांच बढ़ाने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि सर्दी-खांसी, बुखार, सिर दर्द, गले में खरास आदि दिक्कत होने पर तुरंत कोरोना जांच कराएं। उनका कहना है कि प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कोरोना जांच चल रही है और लोग वहां तक पहुंचकर अपनी जांच करा रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या और बढ़ सकती हैं। दूसरी तरफ, मरीजों के ठीक होने का क्रम भी जारी है। बीती रात में 372 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। आगे और भी मरीज डिस्चार्ज हो सकते हैं।


