ताजा खबर
24 घंटे में 4 गिरफ्तार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 15 अगस्त। रतनपुर में एक नाबालिग को अगवा कर यहीं के दो बदमाशों ने
अपहरण किया और उसके दो साथियों ने उनका वीडियो भी बना लिया। शिकायत मिलने पर
सक्रिय हुई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रतनपुर थाने में 14 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 16 साल की नाबालिग रतनपुर के
पुराना किला में छोटे बच्चों के साथ खेलने के लिये गई थी। इसी दौरान वहीं के आरोपी विशाल
विश्वकर्मा उर्फ विज्जू उम्र (24 वर्ष) और केशव शुक्ला (30 वर्ष) वहां पहुंचे। इन्होंने लड़की के
मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और जबरदस्ती बिठाकर अपनी स्कूटी में नवापारा के एक प्लाट में ले
गये। लड़की को वहां जबरदस्ती शराब पिलाई गई और उसके साथ गैंगरेप किया गया। यहां पर
उसके दो साथी अनिकेत सिंह (19 वर्ष) और आदित्य श्रीवास (22 वर्ष) ने इस घटना का वीडियो
भी बनाया।
घटना की सूचना मिलने रतनपुर पुलिस की टीम बनाई गई और लगातार घेराबंदी और तलाशी
कर चारों आरोपियों को 24घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
रतनपुर पुलिस की प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर और स्टाफ दया जैसवानी, हेमन्त पाटले,
राहुल जगत, चंदन मानिकपुरी, छत्रपति दीक्षित व रूपांजलि सोचे की टीम ने आरोपियों की
गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाई।


