ताजा खबर

ट्रंप का आदेश, अमेरिका में 90 दिन में टिकटॉक बेचो
15-Aug-2020 3:39 PM
ट्रंप का आदेश, अमेरिका में 90 दिन में टिकटॉक बेचो

वाशिंगटन, 15 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी कंपनी बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अमेरिका में अपने टिकटॉक बिजनेस को बेचने का निर्देश देने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। ट्रंप ने शुक्रवार को जारी आदेश में लिखा, "ऐसे विश्वसनीय सबूत हैं जो मुझे यकीन दिलाते हैं कि बाइटडांस कार्रवाई कर सकती है जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है।"

ट्रंप के पहले के कार्यकारी आदेश ने चीन की कंपनी को 45 दिनों के बाद अमेरिकी कंपनियों के साथ व्यापार करने पर रोक लगा दी थी।

टिकटॉक पहले कार्यकारी आदेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दे चुका है।

नए कार्यकारी आदेश ने बाइटडांस को अमेरिका में टिकटॉक यूजर्स से प्राप्त डेटा को डाइवेस्ट करने का निर्देश दिया।

इसने अमेरिकी अधिकारियों को शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप के लगभग 8 करोड़ अमेरिकी यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टिकटॉक और बाइटडांस का निरीक्षण करने के लिए भी अधिकृत किया।


अन्य पोस्ट