ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अगस्त। छत्तीसगढ़ में आज शाम 7 बजे कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े 358 पहुंच चुके हैं। ये केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर से मिले आंकड़े हैं जो कि राज्य सरकार के इस वक्त तक के 202 कोरोना पॉजिटिव से अधिक है।
राज्य सरकार इनमें से एक-एक आंकड़े की पुष्टि करके यह देखती है कि किसी पुराने मरीज का नया पॉजिटिव रिजल्ट तो इसमें नहीं जुड़ गया है। देर रात तक ये दोनों आंकड़े करीब-करीब एक हो जाते हैं।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : शाम 7 बजे तक 202 पॉजिटिव, रायपुर में 72
शाम 7 बजे तक के आईसीएमआर के मुताबिक प्रदेश के 358 में से अकेले रायपुर जिले में 144, दुर्ग 50, राजनांदगांव 32, सुकमा 22, बिलासपुर 21, बलौदाबाजार 20, बेमेतरा 11, कबीरधाम और नारायणपुर 7-7, रायगढ़ और कांकेर 6-6, बालोद, गरियाबंद, और महासमुंद 5-5, बीजापुर, धमतरी, और कोरबा 3-3, जांजगीर-चांपा और कोंडागांव 2-2, बलरामपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, और कोरिया 1-1 पॉजिटिव निकले हैं।


