ताजा खबर

वीणा सिंह का हाल अच्छा, बाकी परिवार निगेटिव है...
14-Aug-2020 7:17 PM
वीणा सिंह का हाल अच्छा, बाकी परिवार निगेटिव है...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अगस्त।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के परिवार के लिए राहत की बात है कि अस्पताल में भर्ती श्रीमती वीणा सिंह को वहां कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, और परिवार के बाकी चार लोगों की जांच में वे कोरोना निगेटिव निकले हैं। वीणा सिंह के पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल जाने पर डॉ. रमन सिंह, अभिषेक सिंह, और अभिषेक की पत्नी और बेटी, सभी की कोरोना जांच कराई गई थी, और ये चारों निगेटिव निकले हैं। 


अन्य पोस्ट