ताजा खबर
कोरोना-मृतक के अंतिम संस्कार का विरोध
14-Aug-2020 5:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अगस्त। आज दोपहर बाद मरवाड़ी श्मशान में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के अंतिम संस्कार के लिए पहुंची एम्बुलेंस का आसपास के लोगों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची, और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह एम्बुलेंस भीतर ले जाई जा सकी। लेकिन शव भीतर जाने के बाद भी बाहर उस इलाके के लोगों की भीड़ लगी हुई है, और तनातनी बनी हुई है। इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के फोटोग्राफर जय गोस्वामी ने मौके से बताया है कि लोगों की पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हो रही है, और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं हैं इसलिए महिला पुलिस भी तैनात है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


