ताजा खबर

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस के 14 को राष्ट्रपति पदक
14-Aug-2020 2:32 PM
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस के 14 को राष्ट्रपति पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार की ओर से देश के जिन पुलिस जवानों और अधिकारियों को राष्ट्रपति के पदक मिलने हैं, उनमें छत्तीसगढ़ के 14 लोग शामिल हैं। 

इस लिस्ट के हिसाब से गैलेंटरी मैडल पाने वाले लोगों में इंस्पेक्टर मालिकराम, सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ध्रुव और एसपी अभिषेक मीणा शामिल हैं। 

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए मैडल पाने वाले अन्य अधिकारियों में राजेश कुमार अग्रवाल, एआईजी, सीआईडी, विजय अग्रवाल, कमांडेंट, सातवीं बटालियन, संजय कुमार दीवान, सहायक कमांडेंट तीसरी बटालियन, मोहम्मद याकूब मेमन, इंस्पेक्टर श्रीमती सुनीता साहू एएसआई, संजय सिंह राजपूत एएसआई, हरिविलाश जाटव एपीसी, जय सिंह स्वादू हेड कांस्टेबल, बंधुराम नेताम हेड कांस्टेबल, अरविंद कुमार शर्मा हेड कांस्टेबल, और स्वर्ण कुमार एक्का हेड कांस्टेबल के नाम हैं।


अन्य पोस्ट