ताजा खबर

17 शहादत वाली बस्तर मुठभेड़ पर भूपेश ने कहा-सीआरपीएफ मौके पर रहकर भी शामिल नहीं हुई
14-Aug-2020 1:43 PM
17 शहादत वाली बस्तर मुठभेड़ पर भूपेश ने कहा-सीआरपीएफ मौके पर रहकर भी शामिल नहीं हुई

रायपुर, 13 अगस्त (द इंडियन एक्सपे्रस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुकमा में नक्सलियों के हमले में राज्य पुलिस के 17 लोग शहीद हुए थे, और इस मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर समन्वय की कमी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवान इस जगह से कुल 500 मीटर दूर थे, लेकिन वे मुठभेड़ में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें आदेश नहीं मिले थे।

भूपेश बघेल ने अंगे्रजी अखबार द इंडियन एक्सपे्रस से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने उठाया है। 

उन्होंने कहा-सीआरपीएफ और जिला पुलिस, दोनों ही इस ऑपरेशन में साथ गई थीं। जब मुठभेड़ हुई तो सीआरपीएफ कुल 500 मीटर दूर थी, लेकिन उन्हें कार्रवाई के आदेश नहीं मिले थे, इसलिए वे मुठभेड़ में शामिल नहीं हुए। इसमें हमारे 17 लोग शहीद हुए, और अगर सीआरपीएफ का साथ मिलता तो नक्सल नुकसान अधिक हुआ होता। 

पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में नक्सलियों के कम से कम 5 लोग मारे गए थे। भूपेश बघेल ने आगे कहा-मैंने केंद्र सरकार के सामने यह मुद्दा उठाया था, और गृहमंत्री से भी कहा था कि समन्वय की कमी से यह वारदात हुई, और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस बारे में पूछने पर सीआरपीएफ आईजी प्रकाश डी, जिन्होंने इस मुठभेड़ के कुछ दिन बाद ही यहां चार्ज लिया, उनका कहना है-समन्वय की कमी की कोई शिकायत नहीं है। बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हमारा तालमेल बहुत ठीक चल रहा है। यह मुठभेड़ मेरे आने के पहले की है इसलिए इस पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ऊपर कोई बात उठाई गई होगी, तो मुझे उसकी खबर नहीं है।


अन्य पोस्ट