ताजा खबर
मौतें-117, एक्टिव-4255, डिस्चार्ज-9658
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अगस्त। प्रदेश में कोरोना मरीज 14 हजार पार हो चुके हैं। बीती रात सामने आए 478 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 14 हजार 30 हो गई है। इसमें से 117 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4 हजार 255 एक्टिव हैं, जिनका एम्स समेत अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। 9 हजार 658 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। सैंपल जांच जारी है।
प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और कुछ मौतें भी हो रही है। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8.45 बजे 408 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इसमें रायपुर जिले से 151, राजनांदगांव से 50, दुर्ग से 41, रायगढ़ से 29, सुकमा से 23, बलौदाबाजार से 18, बस्तर व नारायणपुर से 15-15, बिलासपुर व सरगुजा से 12-12, कोरिया से 6, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव व कांकेर से 5-5, सूरजपुर व दंतेवाड़ा से 4-4, जशपुर से 2 एवं कबीरधाम, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर व बीजापुर से 1-1 मरीज शामिल रहे।
इसके बाद रात 10.45 बजे 70 और नए पॉजिटिव मिले। इसमें रायपुर जिले से 44, बिलासपुर से 14, राजनांदगांव से 4, दुर्ग से 2 एवं बेमेतरा, महासमुंद, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्य से 1-1 मरीज शामिल रहे। दूसरी तरफ, 4 साल के एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। इन सभी मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच -पहचान जारी है। वहीं जो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, उनमें से अधिकांश ठीक होकर अपने घर भी जा रहे हैं।
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में सैंपलों की जांच बढ़ाने के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में सैंपलों की जांच बढ़ाने से इनकी संख्या और बढ़ सकती है। उनका कहना है कि प्रदेश में बीती रात 4 लाख से अधिक सैंपलों की जांच पूरी कर ली गई है। बाकी सैंपलों की जांच जारी है। उनका कहना है कि नए मरीजों के साथ इलाज करा रहे मरीज भी डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। बीती रात में 150 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। बाकी और भी मरीजों की जल्द छुट्टी हो सकती है।


