ताजा खबर
गढ़चिरौली में नक्सल हमला, एक शहीद
14-Aug-2020 12:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। गढ़चिरौली के भामरागढ़ डिवीजन में शुक्रवार सुबह नक्सल हमले में एक जवान शहीद हो गया। वहीं हमले में एक और पुलिसकर्मी जख्मी हुआ है। घायल हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा गढ़चिरौली लाने की तैयारी चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे के आसपास डी. नंदेश्वर अपने साथी दिनेश भोसले के साथ किराना का सामान लेने गया था। कोठी पुलिस केंद्र में पदस्थ जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सल वारदात में आरक्षक नंदेश्वर शहीद हो गए। जबकि घायल जवान दिनेश भोसले हमले में किसी तरह बाल-बाल बच गया, लेकिन उसे गंभीर चोंटे आई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


