ताजा खबर

बीमार रिटायर्ड आईएएस भाई के खाते से पैसे निकालने हाईकोर्ट में याचिका
14-Aug-2020 10:06 AM
बीमार रिटायर्ड आईएएस भाई के खाते से पैसे निकालने हाईकोर्ट में याचिका

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 14 अगस्त। मानसिक रूप से अस्वस्थ रिटायर्ड आईएएस के इलाज के लिये उनके खाते से पैसे निकालने के लिये उनके भाई की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में न्याय मित्र से भाई के इलाज में होने वाले खर्च की जानकारी मांगी है। 

याचिकाकर्ता केएम शुक्ला ने मामले की खुद ही पैरवी करते हुए कहा है कि उनके अविवाहित छोटे भाई रिटायर्ड आईएएस विनय शुक्ला मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उनके इलाज और जरूरतों पर हर माह करीब 82 हजार रुपये खर्च हो रहा है। उन्हें यह राशि निकालने की अनुमति दी जाये। हालांकि रिटायर्ड आईएएस को हर माह 35 हजार रुपये पेंशन भी मिलती है। 

शुक्ला का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। बैंक की ओर से राशि निकालने का विरोध करते हुए कहा गया है कि यह संयुक्त खाता नहीं है, राशि नहीं निकाली जा सकती। 

जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने पूरे मामले में प्रतिवेदन देने और शुक्ला पर होने वाले खर्च तथा स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिये एडवोकेट प्रसून भादुड़ी को न्यायमित्र नियुक्त किया है।


अन्य पोस्ट