ताजा खबर
अब चिकन कोरोना पॉजिटिव !
13-Aug-2020 4:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
ब्राजील से चीन में आयात किए गए चिकन-विंग्स की जांच में वे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जब आयातित चिकन की कोरोना जांच की गई तो चीन के शेंजेन के अफसरों ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया। यह पूरा का पूरा आयातित स्टॉक सील कर दिया गया है। अब चीनी अधिकारी किसी ब्रांड के दूसरे आयातित सामानों, और उन्हें रखने वाले कोल्ड स्टोरेज की जांच कर रहे हैं कि कोरोना उनमें तो कहीं नहीं पहुंचा है। ब्राजील में अब तक 31 लाख कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं जो कि दुनिया में अमरीका के बाद दूसरा नंबर है। इसके एक दिन पहले एक और दक्षिण अमरीकी देश इक्वाडोर से चीन पहुंची झींगा मछलियां कोरोना पॉजिटिव मिली थीं। (सीएनएन)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


