ताजा खबर
सिंह तो सिंह, पखाने का भी ऐसा रूतबा !
12-Aug-2020 9:49 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' न्यूज़ डेस्क
जर्मनी के एक सर्कस ने लॉकडाउन के इस दौर में ज़िंदा रहने की एक तरकीब निकाली. उसने अपने सिंहों का मल बोतलों में बंद करके बेचना शुरू किया. जंगलों के पास रहने वाले लोग लोग इसे खरीदकर अपने घरों के इर्द-गिर्द छिड़क देते हैं, तो उससे दूसरे कोई जंगली जानवर उसके पास भी नहीं फटकते. सिंह तो सिंह, उसके पखाने का भी ऐसा रूतबा है !

Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


