ताजा खबर
शाम 7 तक 123 पॉजिटिव, बिलासपुर 36, रायपुर 22
06-Aug-2020 7:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजधानी में दो मौतें भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त। राज्य में आज शाम 7 बजे तक 123 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह पुष्टि राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने की है। इनमें सर्वाधिक 36 बिलासपुर से, 22 रायपुर, 17 दुर्ग, 8-8 बलौदाबाजार और कोरिया से, 6 बस्तर व 6 अन्य, 5 कांकेर से, 3-3 कोरबा, जांजगीर-चांपा, और 2-2 बीजापुर से, 1-1 महासमुंद, कोंडागांव, 1-1 गरियाबंद और सरगुजा से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : दिल्ली के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आज 304 पॉजिटिव, 164 अकेले रायपुर के
ऐसा पता लगा है कि आज दो कोरोना मौतें भी राज्य में हुई है। एक 45 वर्षीय फाफाडीह, रायपुर निवासी पुरूष और दूसरी 63 बरस की मठपुरैना, रायपुर निवासी महिला की मौत कोरोना के बाद हुई है, हालांकि इन्हें दूसरी दिक्कतें भी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


