ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 6 अगस्त। मालगाड़ी पर चढक़र कोयला निकाल रहे अपने भाई को बचाने के लिए वैगन पर चढ़ी युवती की मौत हाईटेंशन लाइन की संपर्क में आने से हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिलने के बाद रेलवे विभाग में इसकी खबर की गई। शटडाउन मिलने के बाद युवती की लाश को वैगन से नीचे उतारा गया।
घटना गुरुवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास की है जानकारी के मुताबिक कोयले से भरी मालगाड़ी रेलवे स्टेशन से पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पावर प्लांट की ओर जा रही थी ।शहर के शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग मैं मालगाड़ी को सिग्नल न मिलने के कारण खड़ा किया गया था। इसी दौरान आसपास की बस्तीवासी मालगाड़ी से कोयला निकालने लगे। कोयला निकालने में कुरेशी परिवार का एक लडक़ा भी शामिल था। जब इसकी जानकारी उसकी बहन को लगी तो वह अपने भाई को बचाने के लिए कोयले से भरी मालगाड़ी में के वेगन में चढ़ गई। वेगन में चढ़ते ही युवती गुलशन कुरैशी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। युवती की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव लगभग 2 घंटे तक मालगाड़ी के वेगन में पड़ा रहा। वही उसका भाई सुरक्षित है। जब रेलवे रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग में शटडाउन दिया तब कहीं जाकर स्थानीय लोगों की मदद से युवती के शव को वैगन से नीचे उतारा गया। इसके बाद रेलवे व स्थानीय पुलिस ने विभागीय कार्यवाही पूरी की।
इस घटना के कारण शहर के बीच में स्थित शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग में घंटो जाम लगा रहा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


