ताजा खबर

निगम-मंडलों की दूसरी सूची में दो दर्जन के नाम, सीएसआईडीसी, ब्रेवरेज में फिलहाल नियुक्ति नहीं
06-Aug-2020 5:53 PM
निगम-मंडलों की दूसरी सूची में दो दर्जन के नाम, सीएसआईडीसी, ब्रेवरेज में फिलहाल नियुक्ति नहीं

3-4 दिनों में जारी होने के संकेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया शुक्रवार को यहां पहुंच रहे हैं। वे निगम-मंडलों के पदाधिकारियों की नियुक्तियों पर विचार-विमर्श करेंगे। बताया गया कि सीएसआईडीसी, ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन और मार्कफेड में फिलहाल नियुक्तियां नहीं होंगी। दूसरी सूची में दो दर्जन से अधिक नेताओं के नाम हो सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक निगम-मंडल के पदाधिकारियों की दूसरी सूची अगले दो-तीन दिनों में जारी हो सकती है। सूची को लेकर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रियों और  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से मंत्रणा कर चुके हैं। प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया शुक्रवार को यहां पहुंच रहे हैं। 

बताया गया कि प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया इस सिलसिले में मुख्यमंत्री श्री बघेल और मंत्रियों के साथ फिर से चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि  निगम-मंडलों में जाति समीकरणों को ध्यान में रखकर नियुक्ति की जा सकती है। सूत्र बताते हैं कि सिंधी समाज को अभी प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश वल्र्यानी को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। चर्चा है कि उन्हें वित्त आयोग का मुखिया बनाया जा सकता है।
 
दूसरी सूची में ज्यादातर चेहरे नए हो सकते हैं। महंत के करीबी मनहरण राठौर सहित कई और नेताओं के नामों की चर्चा है। मरवाही से उत्तम वासुदेव और एक-दो अन्य नेताओं को जगह दी जा सकती है। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी को भी महत्व मिल सकता है। चर्चा है कि दूसरी सूची में भी दो दर्जन से अधिक नेताओं के नाम हो सकते हैं। सूची अगले तीन-चार दिनों में जारी हो सकती है। 


अन्य पोस्ट