ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त। कल छत्तीसगढ़ में 280 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें से 106 रायपुर जिले के थे. रात तक रायपुर जिले के पॉजिटिव बढ़कर 143 हो गए. सरकारी लिस्ट के मुताबिक रायपुर शहर के कई इलाकों में थोक में लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
कई दिनों से भाटागांव हर दिन की लिस्ट में छाया हुआ है, कल भी वहां से बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव निकले हैं. रामेश्वर नगर-भनपुरी में बहुत पॉजिटिव मिले हैं. लेकिन कल सबसे बड़ी संख्या में पॉजिटिव रायपुर जेल में निकले हैं. करीब डेढ़ दर्ज़न पॉजिटिव जेल से हैं. ये सारे कैदी हैं, और इन्हे एक ही कैदी से संक्रमण होना पाया गया है. इसके बाद ITBP कैम्प खरोरा के जवान हैं, जो कि हर दिन की लिस्ट में दिख रहे हैं. रोज की तरह कल भी शदाणी दरबार के बहुत से लोग कल भी पॉजिटिव मिले हैं.
BSF बटालियन के भी कुछ लोग कल की लिस्ट में हैं. एयरपोर्ट रोड से लगी अफसरों की कॉलोनी मौलश्री विहार में भी कई पॉजिटिव निकले हैं.
कल जिन मुहल्लों में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं- दुर्गा नगर-पंडरी, टैगोर नगर, मारुती नगर, मोहबा बाजार, गौरी-गौरा चौक, डंगनिया बाजार, टिकरापारा, गोपाल नगर, चौबे कॉलोनी, नया पारा, चंगोराभाठा, देवेंद्र नगर, हनुमान नगर-कालीबाड़ी, कुशालपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, शैलेन्द्र नगर, हीरापुर, मोवा, नेहरू नगर, दलदलसिवनी, राठौर चौक, पुलिस लाइन, वसंत विहार, अश्वनी नगर, pwd कॉलोनी, छोटापारा, बोरियाकला, ग्रीन पैराडाइज़ -एयरपोर्ट रोड, पाटीदार भवन-फाफाडीह, टाटीबंध, राजीव नगर, न्यू राजेंद्र नगर, गायत्री नगर, गुढ़ियारी, कुन्द्रापारा-शुक्रवारी बाजार, धरम नगर वगैरह.


