ताजा खबर

कोरोना से आज मरने वाले 8 लोग कौन, और कहां के...
04-Aug-2020 9:33 PM
कोरोना से आज मरने वाले  8 लोग कौन, और कहां के...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अगस्त। 
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के आज के मेडिकल बुलेटिन में 8 कोरोना-मौतों की भी खबर है। 

मेकाहारा में भर्ती 50 वर्ष की एक कोरोना-निमोनिया पीडि़त गुढिय़ारी की महिला 3 अगस्त को चल बसी।

रायपुर के महोबाबाजार का एक 69 बरस का पुरूष डायबिटिज, और किडनी रोग का मरीज 31 जुलाई से एम्स में भर्ती था। वह कोरोना-निमोनिया पीडि़त था। इन सभी तकलीफों की वजह से आज 4 अगस्त को इसकी मौत हो गई।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : आज रात तक 280 पॉजिटिव, रायपुर में सैकड़ा पार

बिलासपुर जेल से बिलासपुर सिम्स में भर्ती की गई 90 वर्ष की महिला जांच के दौरान ही मृत पाई गई, वह कोरोना पॉजिटिव निकली।

बिलासपुर के 58 वर्षीय एक पुरूष को निमोनिया-कोरोना की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, उसकी भी आज सुबह मौत हो गई।

बिलासपुर के एक 71 बरस के पुरूष को 18 जुलाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था वह दिल का मरीज था     और डायबिटिज का भी। वह भी कोरोना पॉजिटिव था और आज सुबह उसकी मौत हो गई।

सरगुजा का एक 75 बरस का पुरूष डायबिटिज और हाई बीपी का मरीज था। उसे 24 जुलाई को रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया था। वह कोरोना पॉजिटिव भी था। आज इसकी मौत हो गई।

रायपुर के एक 35 वर्ष के कोरोना पॉजिटिव को 31 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था वह भी आज दोपहर चल बसा।

दुर्ग के एक 48 बरस के पुरूष को एक अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया, वह पहले से टीबी का मरीज था और कोरोना पॉजिटिव भी था, उसकी भी आज दोपहर मौत हो गई।    


अन्य पोस्ट