ताजा खबर

शाम तक 141 पॉजिटिव, 82 अकेले रायपुर में
04-Aug-2020 7:15 PM
शाम तक 141 पॉजिटिव,  82 अकेले रायपुर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अगस्त।
छत्तीसगढ़ में आज शाम 7 बजे तक 141 कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर केन्द्र सरकार की एक एजेंसी से मिली है। लेकिन अभी राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग इन आंकड़ों में से यह जांच करेगा कि इनमें किसी पुराने पॉजिटिव मरीज की नई जांच भी शामिल तो नहीं है। 

इस जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 82 पॉजिटिव रायपुर जिले में मिले हैं, दुर्ग में 22, बलरामपुर और कांकेर में 7-7, सूरजपुर, महासमुंद में 6-6, जांजगीर-चांपा में 3, बीजापुर 2, और बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

राज्य शासन के आंकड़े आने के बाद ये आंकड़े कम-ज्यादा हो सकते हैं। 

अभी शाम 7 बजे तक राज्य शासन के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 120 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें 61 रायपुर से हैं, 24 बलरामपुर, 17 दुर्ग, 6 सूरजपुर, 5-5 महासमुंद और रायगढ़, तथा जांजगीर-चांपा के 2 पाजिटिव हैं। 


अन्य पोस्ट