ताजा खबर

13 मौतें, 619 एक्टिव, 2062 डिस्चार्ज
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 जून। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 27 सौ के करीब पहुंच चुका है। बीती रात तक आए 84 नए पॉजिटिव को मिलाकर इनकी संख्या बढ़कर अब 26 सौ 94 हो गई है। इसमें 13 लोगों की जान जा चुकी है। 619 एक्टिव हैं और 2 हजार 62 ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। एम्स समेत मेडिकल कॉलेजों में सैंपल जांच जारी है।
प्रदेश में कोरोना मरीज तेजी के साथ सामने आ रहे हैं और इनके आंकड़े लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। खासकर पिछले 15 दिन में काफी संख्या में नए मरीज सामने आए हैं और इस महामारी से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी 28 जिले घिर चुके हैं। इसमें डॉक्टर, नर्स, कारोबारी के साथ अब इनके परिवार के लोग संक्रमित मिल रहे हैं। एम्स में एक डॉक्टर की पत्नी पॉजिटिव मिली हैं। इसी तरह गोलबाजार रायपुर के एक कारोबारी के परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बीती रात प्रदेश में 84 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई। इसमें अकेले नांदगाव से 25, रायगढ़ से 12, बिलासपुर से 9, कवर्धा से 8, दुर्ग से 7, गरियाबंद से 6, रायपुर से 5, बलौदाबाजार से 4, जांजगीर-चांपा से 3, कांकेर से 2, बलरामपुर दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 1-1 शामिल हैं। इन सभी मरीज आसपास के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।
बीती रात में 118 डिस्चार्ज
प्रदेश में जिस रफ्तार के साथ नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, उसी रफ्तार के साथ मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौट रहे हैं। कल एक ही दिन में रात तक अलग-अलग जिलों के 118 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे। इसके पहले मुंगेली के 7 मरीज डिस्चार्ज हुए थे। इस तरह रात तक दो हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।
प्रदेश में डेढ़ लाख की जांच
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में एक लाख 54 हजार 526 संभावित लोगों की कोरोना जांच पूरी हो चुकी है। जांच में 26 सौ 94 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें से सिर्फ 619 ही भर्ती हैं। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब हाट-बाजारों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा घर-घर जांच भी शुरू कर दी गई है, ताकि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।