ताजा खबर
प्रदेश में आज 84 कोरोना पॉजिटिव
28-Jun-2020 10:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जून । आज राज्य में 84 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजनांदगांव 25, रायगढ़ 12, बिलासपुर 9, कवर्धा 8, दुर्ग 7, गरियाबंद 6, रायपुर 5, बलौदाबाजार 4, जांजगीर-चांपा 3, कांकेर 2, बलरामपुर 1, दंतेवाड़ा 1, और नारायणपुर 1 मरीज मिले हैं। (पूर्व में जारी 44 पॉजिटिव मरीज भी इसमें शामिल हैं।)
प्रदेश में 118 मरीज ठीक हो डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं कुल 2694 पॉजिटिव मरीज हैं तथा 619 एक्टिव मरीज हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे