ताजा खबर

दोपहर मिले 44 पॉजिटिव
28-Jun-2020 2:52 PM
दोपहर मिले 44 पॉजिटिव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 28 जून।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अभी दोपहर 2.45 बजे 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी दी है। इनमें राजनांदगांव जिले से 16, बिलासपुर व कवर्धा से 7-7, दुर्ग व रायपुर से 5-5, और बलौदाबाजार से 4 मरीज हैं। सरकार ने बताया है कि इनको भर्ती करना चल रहा है।
 
इस सूचना में यह भी बताया गया है कि बीती रात 8 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी जिनमें 4 राजनांदगांव, 3 दुर्ग, और 1 बलौदाबाजार जिले के थे। प्रदेश में अब तक कुल 2654 पॉजिटिव हुए हैं, और सक्रिय मरीज 704 हैं।  इसमें एम्स रायपुर में आज दोपहर सामने आए 25 पॉजिटिव भी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट