ताजा खबर

ब्राजील में कोरोना-मौतें 57 हजार के पार
28-Jun-2020 2:39 PM
ब्राजील में कोरोना-मौतें 57 हजार के पार

ब्राजिलिया, 28 जून (स्पूतनिक)। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से मौत के 1,109 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल मौत का मामला बढ़कर 57,070 हो गया है वहीं इस दौरान संक्रमण के 38,693 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,313,667 हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार अबतक कुल 715,000 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। 

गौरतलब है कि ब्राजील अमेरिका के बाद संक्रमितों और कोरोना से मृत्यु की संख्या दोनों में दूसरे नंबर पर है। 


अन्य पोस्ट