ताजा खबर

67 डिस्चार्ज में से 36 हॉटस्पॉट लखोली के
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून। राजनांदगांव शहर के कोरोना हॉटस्पॉट लखोली बस्ती समेत जिलेभर में रविवार को कोरोना के 42 नए मरीज मिले हैं। वहीं एक सुखद खबर के बीच एकमुश्त स्वास्थ्य विभाग ने 67 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। उक्त स्वस्थ मरीजों में 36 लखोली बस्ती के हैं।
आज मिले नए मरीजों में सर्वाधिक हॉटस्पॉट बस्ती लखोली से 21 हैं। इसके साथ ही खैरागढ़ से 5, मोहला-मानपुर से 5, घुमका से 3, चिखली से 2 व डोंगरगढ़ और नांदगांव के पेंड्री अटल आवास से क्रमश: एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं।
इधर आज दोपहर बाद स्वस्थ हुए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से घर भेजा गया है। जिसमें लखोली के 36, गंज लाइन से 10, कोटराभाठा से 3, वहीं शहरी वार्ड चौखडिय़ापारा, लोहारपारा तथा कन्हापुरी से क्रमश: एक-एक मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों से 15 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। यानी आज रविवार को एकमुश्त 67 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इस संबंध में सीएमएसओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने 'छत्तीसगढ़Ó से चर्चा में कहा कि आज लखोली समेत अन्य क्षेत्रों के 67 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं नए मरीजों को मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ दाखिल किया गया है।
इस बीच गंज लाइन में स्वस्थ हुए मरीजों के घर लौटने पर परिवार के सदस्यों और सदस्यों ने सभी का स्वागत किया। कोरोनाग्रस्त रहे इन मरीजों का हौसला अफजाई करते हुए वार्ड के लोगों ने ताली बजाकर सभी का स्वागत किया।