ताजा खबर

सड़क चौड़ीकरण करते हनुमान प्रतिमा टूटी, हिन्दू संगठन ने कराया सुकमा बंद, दोरनापाल थाने के बाहर प्रदर्शन
28-Jun-2020 1:15 PM
सड़क चौड़ीकरण करते हनुमान प्रतिमा टूटी,  हिन्दू संगठन ने कराया सुकमा बंद, दोरनापाल थाने के बाहर प्रदर्शन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दोरनापाल/ सुकमा, 28 जून।
सुकमा जिले के दोरनापाल में शनिवार को सड़क चौड़ीकरण के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा को जेसीबी से तोडऩे की खबर से आज सैकड़ों की भीड़ मौके पर अफसरों पर एफआईआर की मांग करते प्रदर्शन कर रहे हैं। दोरनापाल थाने में भी गहमागहमी की स्थिति बनी है। हिन्दू संगठन ने पूरा जिला बंद करवा दिया है। भारी पुलिस बल तैनात है।  समाचार लिखे जाने तक तनाव की स्थिति है। सुकमा एसडीएम रवि साहू मौके पर पहुंच लोगों को समझाईश देने में जुटे हैं।

इस संबंध में एएसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि नियमत: आम लोगों द्वारा किसी भी अफसर पर सीधे एफआईआर दर्ज नहीं होता है। उसके लिए वरिष्ठ अधिकारी एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं।

जिले के दोरनापाल-पोडिय़ा मार्ग पर कुल 6 मंदिरें चिंहित की गई थी, जिनमें से बेजा कब्जा वाले भाग को ही शनिवार को तोड़ा गया, जिसमें मंदिरों की बाउंड्रीवाल तोड़ी गई।  बताया जाता है कि इसी मार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर के आगे भाग में हनुमान की प्रतिमा स्थापित थी। सड़क चौड़ीकरण के दौरान हनुमान प्रतिमा को जेसीबी से उखाडऩे के दौरान टूट गया। खंडित प्रतिमा को नदी में विसर्जित कर दिया गया है।

मंदिरों में तोड़-फोड़ से आक्रोशित हिन्दू संगठन ने आज पूरा जिला बंद करवा दिया है। इसकी खबर फैलते ही आज जिले भर से सैकड़ों हिंदुओं की भीड़ दोरनापाल में धार्मिक स्थल पर इक्कठा हो गई। सभी तहसीलदार व सीएमओ पर एफआईआर की मांग करते प्रदर्शन कर रहे हैं। दोरनापाल थाने में भी कई बार गहमागहमी की स्थिति बनती रही। भारी पुलिस बल तैनात है।

सुकमा एसडीएम रवि साहू मौके पर पहुंच आम सहमति बनाने व पूरी घटना के बाद लोगों की प्रमुख मांगों को जाना व शांति बनाए रखने की अपील की व आश्वासन दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से हिंदू संगठन की मांगों को पूरा किया जाएगा। हालांकि अधिकारियों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा यथावत स्थापित करने की बात अब कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट