ताजा खबर

नांदगांव जिले में आज 18 पॉजिटिव
27-Jun-2020 5:15 PM
नांदगांव जिले में आज 18 पॉजिटिव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जून।
राजनांदगांव शहर में संक्रमित बीमारी कोरोना फिर विस्फोटक होकर सामने आया हैं। शनिवार दोपहर को जारी मेडिकल रिपोर्ट में राजनांदगांव शहर के लखोली बस्ती में 8 नए कोरोना मरीज को मिलाकर समूचे जिले में 18 नए मरीज मिले हैं।
 
मिली जानकारी के अनुसार आज लखोली में 8, गंजलाईन में 1, कंचनबाग में 1, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 3, मोहला में 2, खैरागढ़ में 2 व मानपुर में एक कोरोनाग्रस्त मरीज मिले हैं। बताया जाता है कि लखोली के सेठीनगर नगर में 8 नए केस मिलने के बाद इलाके की सख्ती से स्क्रैनिंग की जा रही हैं। इसी तरह दूसरे कोरोना प्रभावित इलाके में लगातार स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला जाँच में जुटा हुआ है। 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि आज मिले नए मरीजों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया है। 

बताया जाता है कि लखोली में कोरोना से मृत युवक के संपर्क में आने के चलते ही कोरोना के एक्टिव केस सामने आए हैं और फिर से प्रशासन को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को क्वॉरंटीन रहने के लिए जोर देना पड़ा है।


अन्य पोस्ट