ताजा खबर

कांकेर जिला में 15 जवान कोरोना संक्रमित
24-Jun-2020 5:10 PM
कांकेर जिला में 15 जवान कोरोना संक्रमित

आलोक पुतुल

रायपुर से, 24 जून। छत्तीसगढ़ में माओवादी मोर्चे पर तैनात जवान भी अब कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग कैंपों में 15 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।

ये सभी जवान सीमा सुरक्षा बल से जुड़े हुये हैं। हालांकि इससे पहले सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर में भी सुरक्षाबल के कुछ जवान कोरोना से संक्रमित हुये थे लेकिन इतनी बड़ी संख्या में जवानों के संक्रमित होने की ख़बर ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।

कोविड-19 के लिये बनाये गये राज्य कंट्रोल एंड मीडिया कमांड सेंटर के प्रभारी डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी ने बीबीसी से कहा, जवानों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सही है। आज कांकेर जिले से 14 मामले सामने आये हैं। जबकि देर रात 3 मामले सामने आये थे। इनमें से 15 मामले जवानों से जुड़े हुये हैं।

छुट्टी से लौटे जवानों के अलावा जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं, उनकी जाँच की जा रही है। इसी जाँच कार्रवाई के दौरान कांकेर जिले के बांदे स्थित सीमा सुरक्षा बल के कैंप में 10 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के ही अंतागढ़ कैंप में कोरोना संक्रमण के 5 मामले मिले हैं।

इन सभी संक्रमित जवानों को बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उनका इलाज शुरु कर दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से संक्रमित सभी जवानों की स्थिति सामान्य है। इसके अलावा इस बात की भी जाँच की जा रही है कि ये सभी जवान पिछले कुछ दिनों में किन-किन लोगों के संपर्क में आये थे।

पुलिस के अनुसार जिले में जवानों के बीच कोरोना के संक्रमण को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और उन्हें इससे बचने के लिये प्रशिक्षण भी दिया गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ़, बीएसएफ़ समेत सुरक्षाबलों के दूसरे जवानों में मॉस्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री देखी जा रही है। जवानों का कोरोना से संक्रमित होना हमारे लिये चिंता की बात है। अगर इसका और अधिकार विस्तार हुआ तो माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे हमारे ऑपरेशन को भी यह प्रभावित कर सकता है। (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट