ताजा खबर

सरगांव सैप्टिक टैंक एक्सीडेंट
मुंगेली जिले के सरगांव क्षेत्र की घटना, शवों को टंकी से बाहर निकालने की कोशिश जारी
राजेश अग्रवाल
बिलासपुर, 23 जून ('छत्तीसगढ़' संवाददाता)। आज शाम 4-5 बजे सरगांव से दस किलोमीटर दूर ग्राम मर्राकोना में सैप्टिक टैंक की गैस की चपेट में आने से तीन भाईयों और एक सफाई कर्मचारी की आज शाम मौत हो गई। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। घटना स्थल पर जेसीबी और फायर ब्रिगेड पहुंची हुई है।
ग्राम मर्राकोना के लखन वर्मा और उनके बड़े भाई मंशाराम वर्मा को अपने घर के सैप्टिक टैंक की सफाई करानी थी। नगर पंचायत के दो सफाई कर्मचारी वैक्यूम पीटीआर मशीन लेकर वहां पहुंचे। सफाई कर्मचारियों ने दो बार में टैंक से काफी मलबा निकाल लिया था। बचे हुए मलबा जमा हुआ था जिसे पानी डालकर निकालने की बात आई। तब लखनवर्मा का बेटा अखिलेश्वर (42 वर्ष) टैंक के नीचे पानी डालने के लिए उतरा। इसी दौरान वह जहरीली गैस की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए मंशाराम का बेटा रामखिलावन (42 वर्ष) भी टैंक के नीचे उतर गया। रामखिलावन भी गैस की चपेट में आकर टंकी के नीचे गिर गया। रामखिलावन का भाई गौरीशंकर (30 वर्ष) इन्हें देखने के लिए टंकी के करीब पहुंचा तो वह भी गैस की चपेट में आकर नीचे गिर गया। इन तीनों के उतरने से पहले ही नगर पंचायत का सफाई कर्मचारी सुभाष डागौर (40 वर्ष) भी टंकी के नीचे उतरा था। वह भी टंकी के नीचे दबा हुआ है। वह भी गैस के असर से टंकी के नीचे गिर गया। इस तरह से एक के बाद एक चार लोग सैप्टिक टंकी की चपेट में आ गये। चारों मृतकों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गैस के प्रभाव के कारण सावधानी रखी जा रही है जिसके चलते शवों को समाचार लिखे जाने तक निकाला नहीं जा सका है। एक साथ चार मौतों से गांव में शोक छाया हुआ है।
हादसे की जानकारी के बाद पथरिया एसडीएम बृजेश सिंह, मुंगेली एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी तेजराम पटेल, पथरिया एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा, सरगांव थाना प्रभारी संजीव ठाकुर अपनी पूरे टीम के साथ पहुंचे।
घटना नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के इलाके की है। उन्होंने कलेक्टर पी.एस. एल्मा से बात कर बचाव कार्य करने का अनुरोध किया है तथा मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।