ताजा खबर

छाया
बलौदा की छाया का छठवां व हर्ष का 9वां स्थान
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदा, 23 जून। बलौदा-जांजगीर चाम्पा जिले से दसवीं बोर्ड में 8 मेधावी बच्चों ने टॉप टेन में स्थान बनाया है, जिसमें 4 बेटियों और 4 बेटे हैं। बृजेन्द्र देवांगन बिर्रा से 98.50 प्रतिशत लेकर 4था स्थान, छाया निर्मलकर बलौदा से 98.17 प्रतिशत लेकर 6वां स्थान, अवनीश प्रजापति शिवरीनारायण से 98 प्रतिशत लेकर 7वां स्थान, ईशा साहू बिर्रा से 98 प्रतिशत लेकर 7वां, रेणुका चन्द्रा जैजैपुर से 98 प्रतिशत लेकर 7वां, हर्ष देवांगन बलौदा से 97.67 प्रतिशत लेकर 9वां स्थान, शिवानी यादव कंसा से 97.67 प्रतिशत लेकर 9वां स्थान और भास्कर पटेल अमलडि़हा से 97.67 प्रतिशत लेकर 9वां स्थान प्राप्त किया।
वैज्ञानिक बनना चाहती हैं छाया
जिले के बलौदा नगर के दो बच्चों छाया निर्मलकर और हर्ष देवांगन ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में अपना परचम लहराया। छाया निर्मलकर ने दावा किया कि यदि मुझे संस्कृत और विज्ञान में नम्बर संतोषप्रद मिले होते तो वह निश्चित ही प्रदेश में टॉप हो जाती। इस बात का उसे मलाल है। इसके बावजूद उसने छठवां रैंक में उत्तीर्ण होकर बेहद खुश है। छाया के पिता हेमन्त निर्मलकर पेशे से टेलरिंग का कार्य करते हैं, माता चन्द्रिका गृहणी हैं।
छाया ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि वह लगातार 6 घंटे पढ़ाई करती थी, जिसके चलते उसने यह मुकाम हासिल की है। उसने बताया कि वह आगे बायोलॉजी में रिसर्च कर वैज्ञानिक बनना चाहती हंै। बचपन से ही पढ़ाई में जंतु विज्ञान में रुचि है। अपनी सफलता का श्रेय दादा मनी राम निर्मलकर प्रधानपाठक सेवानिवृत्त शिक्षक, माता-पिता और गुरुजनों को देती है।
डॉक्टर बनना चाहते हैं हर्ष
10वीं में 9वें स्थान पर रहे हर्ष के पिता संजय देवांगन 'छत्तीसगढ़' ने बताया कि बच्चा जितना भी पढना चाहे वो पढ़े हम उसको पढ़ाई करवाने के लिए तैयार है। हर्ष के पिता खुद बारहवीं तक पढ़े हंै और पेशे से कोसे के कपड़ा बनवाने का काम करते हैं। हर्ष ने बताया कि वह डॉक्टर बनना जाहते हैं। हर्ष ने बताया कि टॉप टेन में आने का पहले से अनुमान था। उन्होंने सफलता का श्रेय गुरुजनों, पिता संजय देवांगन और माता रामेश्वरी देवांगन को दिया।