ताजा खबर

प्रशांत तिवारी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबिकापुर, 23 जून। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं व 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए। दोनों परीक्षा में सरगुजा की 2 बेटियां टॉप-10 में जगह बनाकर सरगुजा जिले का नाम रौशन किया है। 10वीं में सरगुजा जिला अम्बिकापुर विवेकानंद स्कूल की छात्रा उमेश्वरी राजवाड़े ने जहां 8वां रैंक हासिल किया है, वहीं सीतापुर के विवेकानंद स्कूल की पहरिशा गुप्ता ने 12वीं में 6वां रैंक प्राप्त किया है। मेरिट लिस्ट में जगह बनाने पर दोनों ही परिवार के लोगों में खुशी का माहौल हैं।सरगुजा शिक्षा विभाग के भी अधिकारियों ने बधाई दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर विवेकानंद स्कूल की छात्रा उमेश्वरी राजवाड़े पिता लालमनी राजवाड़े ने 10वीं की परीक्षा में 8वां रैंक हासिल किया है। उसने 600 में 587 अंक हासिल कर सरगुजा का गौरव बढ़ाया है।वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भी सरगुजा की एक मात्र छात्रा टॉप-10 में जगह बनाई है। सीतापुर के विवेकानंद स्कूल की छात्रा पहरिशा गुप्ता पिता सुनील गुप्ता ने 6वां रैंक हासिल किया है। उसने 500 में 479 अंक यानि 95.80 फीसदी अंक हासिल किया है।
बलरामपुर के प्रशांत का 10वीं में 9वां स्थान
डॉक्टर बनने की चाह
बलरामपुर जिला के राजपुर विकासखंड अंतर्गत अंतर्गत सेंट जेवियर्स स्कूल राजपुर के प्रशांत तिवारी कक्षा 10वीं में 97.66 प्रतिशत लाकर छत्तीसगढ़ में 9वां रैंक हासिल किया है। प्रशांत तिवारी के पिता ओम प्रकाश तिवारी शंकरगढ़ में अंग्रेज़ी व्याख्याता वर्ग 1 में पदस्थ है। छत्तीसगढ़ में 9वां रैंक व जिला बलरामपुर में टॉप करने को लेकर प्रशांत ने बताया कि माता-पिता के प्रोत्साहन एवं कोचिंग के शिक्षक सावंत त्रिपाठी तथा स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन से मैंने यह सफलता पाई है। मैं तहे दिल से इनका धन्यवाद करता हूँ। प्रशांत ने कहा कि आगे मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं और अपने देश और समाज की सेवा करना चाहता हूँ।