ताजा खबर

ऑटो में सवारियों की भीड़ चालकों के आजू-बाजू भी
23-Jun-2020 2:51 PM
ऑटो में सवारियों की भीड़ चालकों के आजू-बाजू भी

आजकल में बैठक बुलाकर हिदायत देंगे-पुलिस

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जून।
राजधानी रायपुर में ऑटो चालकों की मनमानी लगातार जारी है। वे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2-3 सवारी के बजाए 5-6 सवारी आगे पीछे और बाजू में बैठाकर चल रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
 
लॉकडाउन में थोड़ी सी छूट के बाद राजधानी रायपुर की सड़कों पर लगातार ऑटो चल रहे हैं और इसमें सवारियों की भीड़ देखी जा रही है।   कई ऑटो में 4-5 सवारी के साथ पीछे 2-3 छोटे बच्चे बैठाए जा रहे हैं। कई ऑटो में चालक अपने आजू-बाजू तक भी सवारी लेकर चल रहे हैं। ऑटो में सवार कई लोग बिना मास्क के भी बैठ रहे हैं। हालांकि चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस उन्हें नियमों की जानकारी दे रही है, लेकिन वे उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।
 
एएसपी यातायात श्री मंडावी का कहना है कि ऑटो चालकों की आजकल में एक बैठक बुलाकर उन्हें एक-दो बार हिदायत दी जाएगी। इसके बाद भी मनमानी पर कार्रवाई की जाएगी। 


अन्य पोस्ट