ताजा खबर

दलेश्वर की वजह से विधानसभा में दो दिन छुट्टी, कई अफसर-कर्मी हुए क्वॉरंटीन
23-Jun-2020 2:26 PM
दलेश्वर की वजह से विधानसभा में दो दिन छुट्टी, कई अफसर-कर्मी हुए क्वॉरंटीन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 23 जून। कोरोना पॉजिटिव डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की वजह से आधा दर्जन विधायकों के साथ-साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव सहित कई अधिकारी-कर्मचारियों को क्वॉरंटीन होना पड़ा। विधानसभा में अधिकारी-कर्मचारियों को दो दिन की छुट्टी दे दी गई है।
 
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में बताया कि समिति की बैठक में शिरकत करने आए विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा भवन को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही बैठक में विधायक के साथ रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी क्वॉरंटीन पर रहने के लिए कहा गया है। 

बताया गया कि विधायक दलेश्वर साहू विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति के सभापति हैं। सोमवार को समिति की बैठक थी। साहू राजनांदगांव में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देकर रायपुर आ गए थे। उन्होंने कमेटी की बैठक में शिरकत की। सभापति के बगल में प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराडे बैठे थे। इसके अलावा समिति के अन्य सदस्य अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, पारस राजवाड़े, गुलाब कमरो और कुलदीप जुनेजा भी बैठक में थे। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। 

बैठक खत्म होने के बाद दलेश्वर साहू मंत्रालय चले गए। जबकि अजय चंद्राकर कुरूद और शिवरतन शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र भाटापारा के लिए रवाना हो गए। सूत्र बताते हैं कि दलेश्वर ने मंत्रालय में भी कई अधिकारी-कर्मचारियों से मुलाकात की थी। दलेश्वर जब मंत्रालय से निकल रहे थे, तब उन्हें अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने विधानसभा में सूचित किया। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री गंगराडे क्वॉरंटीन हो गए और उन्होंने अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को लिखित में भेज दिया कि जो भी उनके संपर्क में आया है, वे छुट्टी पर चले जाएं और क्वॉरंटीन हो जाएं।

दूसरी तरफ, पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर कुरूद पहुंचने वाले थे, कि उन्हें दलेश्वर के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। वे वापस रायपुर आ गए और अपने निवास में ही क्वॉरंटीन हो गए। इसी तरह शिवरतन शर्मा भी भाटापारा के रास्ते से ही लौट आए और रायपुर स्थित अपने निवास में क्वॉरंटीन हो गए। इसी तरह कुलदीप जुनेजा भी अपने विधानसभा क्षेत्र में थे, लेकिन वे भी क्वॉरंटीन हो गए। बहरहाल, सभी क्वॉरंटीन विधायक-अफसरों की कोरोना जांच कराई जाएगी।


अन्य पोस्ट