ताजा खबर

एसडीएम के मुताबिक एहतियातन लिया फैसला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। राजनांदगांव के लखोली में कोरोना के थोक में नए मामले के सामने आते ही डोंगरगढ़ शहर को भी एहतियातन कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है। डोंगरगढ़ शहर के एक किमी की परिधि में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दूसरी गतिविधियों पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है।
बताया गया है कि करीब 4 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के तीन कर्मियों के कोरोनाग्रस्त होने के बाद एसडीएम अविनाश भोई ने कलेक्टर टीके वर्मा से चर्चा के बाद डोंगरगढ़ शहर को कंटेनमेंट जोन में बदलने का फैसला लिया। हालांकि डोंगरगढ़ के पटेल वार्ड, भगत सिंह चौक समेत केदारबाड़ी क्षेत्र को पहले से ही सील कर दिया गया था। लखोली में एकमुश्त 43 केस सामने आने के बाद डोंगरगढ़ शहर को भी पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम श्री भोई ने 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में कहा कि अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम गतिविधियां बंद रहेंगी। कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधि नहीं होगी।
बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ शहर में तीन दिन पहले एक लैबटेक्निशियन कोरोनाग्रस्त मिली है। वहीं डोंगरगढ़ ब्लॉक के रामाटोला प्राथमिक स्वास्थ्य में केंद्र पदस्थ फार्मासिस्ट तथा कुसमी प्राथमिक स्वास्थ्य का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है। इससे पहले कोरोना के चपेटे में जनपद कार्यालय और डिप्टी कलेक्टर का ड्राईवर भी संक्रमित हुए हैं। डोंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। प्रशासनिक अफसरों ने लखोली को देखते हुए डोंगरगढ़ में संक्रमित मिले मरीजों के अगली स्वास्थ्य रिपोर्ट आने तक पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन में रखने का निर्णय लिया है।