ताजा खबर

अरब से लौटा युवक 14 दिन क्वॉरेंटाइन के बाद पॉजिटिव !
20-Jun-2020 11:25 PM
अरब से लौटा युवक 14 दिन क्वॉरेंटाइन के बाद पॉजिटिव !

दुर्ग जिले में आज 5

भिलाई नगर, 20 जून('छत्तीसगढ़' संवाददाता)। दुर्ग जिले में आज कोरोना संक्रमित 5 लोगों की पुष्टि हुई है जिसमें तीन पुरुष 2 महिलाएं शामिल है. पुरुषों में एक बीएसएफ का जवान भी  है।

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में जिले के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसमें तीन पुरुष एवं 2 महिलाएं हैं. पुरुष में एक बीएसएफ का जवान भी शामिल है जो छुट्टियों से लौटा है. तीसरा मरीज आज पॉजिटिव आई रिसाली की महिला का पति भी पॉजिटिव मिला है, दोनों रायपुर में किसी शादी समारोह में गए थे। 38 वर्षीय युवक  जो सऊदी से 31 मई को लौटा था वह भी पॉजिटिव है, वह हैदराबाद में क्वारन्टीन अवधि पूरी कर, 15 जून को लौटा था। आज की पांचवीं मरीज, सेक्टर 6 की 27 वर्षीय युवती है।


अन्य पोस्ट