ताजा खबर

नांदगांव में 3 नए पॉजिटिव
19-Jun-2020 6:14 PM
नांदगांव में 3 नए पॉजिटिव

2 डोंगरगढ़, एक मानपुर से

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून।
राजनांदगांव में दोपहर बाद रोजाना के कोरोना रिपोर्ट में जिले में आज कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं। इनमें 2 डोंगरगढ़ से व एक मानपुर में मिला है।
 
बताया जाता है कि आज मिले नए मरीजों में दो डोंगरगढ़ विकासखंड के रामाटोला व कुसमी में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं। वहीं मानपुर में मिला मरीज स्थानीय निवासी हैं। इसी के साथ राजनांदगांव में कोरोना के एक्टिव केस 33 तक पहुँच गया है। लगातार डोंगरगढ़ विकासखंड से दूसरे दिन केस आने के साथ ही जिले में अन्य विकासखंड की तुलना में डोंगरगढ़ दूसरे नंबर पर पहुंच गया हैं। 

सीएमएचओ डॉं मिथलेश चौधरी ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि सभी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


अन्य पोस्ट